बॉलीवुड सुर्खियों का बाजार एक बार फिर कपिल शर्मा और यशराज बैनर की खबरों से गर्म है.
सूत्रों की मानें तो यशराज बैनर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैंक चोर’ में कपिल शर्मा के साथ काम नहीं कर रहा है. हालांकि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है.
वाई फिल्म्स के क्रिएटिव हेड आशीष पाटिल ने कहा कि यशराज फिल्म्स ‘बैंक चोर’ अब कपिल शर्मा के बिना ही बनेगी.
उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा तो हम भविष्य में मिलकर काम करेंगे. ‘बैंक चोर’ एक कॉमिक बैकग्रांउड की फिल्म है, जो बैंक लूटने की कोशिश करते हैं और सब कुछ गड़बड़ हो जाता है.
कपिल इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थे, इसलिए फिल्म से बाहर होना कपिल के लिए बहुत बड़ा झटका है. सूत्रों का कहना है कि कपिल के साथ काम करने के लिए यशराज ने कई बड़ी हीरोइनों से बात की थी, लेकिन किसी ने भी कपिल की हीरोइन बनने में दिलचस्पी नहीं ली.
हाल में खबर आई थी कि नरगिस फाखरी ने भी कपिल की हीरोइन बनने से इंकार कर दिया था. इसी बात को लेकर कमाल आर खान ने कपिल का मजाक भी उड़ाया था, जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हो गई थी और कमाल खान गाली-गलौज पर उतर आए थे.
Source: samaylive.com