नई दिल्ली: साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' ने अपने पहले वीकेंड में 40 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई कर ली है. फिल्म को मिल रही आलोचना के बावजूद फिल्म ने कमाई के मामले में बेहतरीन शुरुआत की है.
साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' को शानदार ओपनिंग मिली थी. पहले ही दिन इस फिल्म ने 12.5 करोड़ की कमाई की.हमशकल्स पहले दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी सबसे सफल फिल्म बन गई है. पहले दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड सलमान खान की 'जय हो' के पास है.
सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर के लीड रोल वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को घरेलू बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई की. हालांकि फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धीमी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद फिल्म ने शानदार कमाई की. 'हमशकल्स' ने पहले दिन की कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलीडे' को पीछे छोड़ दिया है. 'हॉलीडे' ने पहले दिन 11.75 करोड़ की कमाई की थी.
बात की जाए फिल्म को मिलने वाले रिस्पॉंस की तो फिल्म क्रिटिक्स ने हमशकल्स को आधा और एक स्टार ही दिए थे. पर लगता है कि दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है.
फिल्म की ऐसी कमाई देखने से तो लग रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
Source: abpnews.abplive.in