पटना शहर में स्कूलों और कालेजों के बाहर पिछले छह महीनों के दौरान 7000 मनचले पकडे गए.बिहार विधान परिषद में आज भाजपा सदस्य नवल किशोर यादव द्वारा पूछे गए एक अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पटना शहर में स्कूलों और कालेजों के बाहर पिछले छह महीनों के दौरान 7000 मनचले पकडे गए और उन्हें संबंधित थाने लाकर उनके अभिभावकों को बुलाकर उनसे बांड भरवाने के बाद उन्हें छोडा गया.
नयी दिल्ली: एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वरुण और आलिया फुटबॉल के बहुत बड़े दिवाने हैं. अपनी फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के प्रचार की वजह से फीफा विश्वकप के शुरुआती मैच नहीं देख पाए लेकिन अब ये दोनों कलाकार एक टीवी कार्यक्रम में अपनी अपनी पसंदीदा टीमों का समर्थन करते नजर आएंगे. दोनों फिल्म के प्रचार के साथ- साथ फुटबॉल के समर्थक की भी बड़ी भूमिका निभायेंगे.
दोनों कलाकार फीफा विश्वकप के मैच से पहले के कार्यक्रम ‘कैफे रियो’ में ‘सोनी सिक्स स्टूडियो’ में बैठे दिखेंगे. वरुण ने कहा कि फिल्म का प्रचार खत्म होने वाला है और अब वह कोई भी मैच देखने से नहीं चूकना चाहते. उन्होंने कहा कि वह अर्जेंटीना के फुटबालर लियोनेल मेस्सी के बडे प्रशंसक हैं लेकिन वह ब्राजील को जीतते हुए देखना चाहते हैं.
वरुण नेकहा, ‘‘मैं शुरुआत में कुछ मैच नहीं देख पाया लेकिन जब भी ब्राजील का मैच हुआ, उसे मैंने देखा. मैंने अर्जेंटीना और कोलंबिया के मैच भी देखे क्योंकि मैं इस साल दक्षिण अमेरिकी टीमों का समर्थन कर रहा हूं.’’ वहीं दूसरी ओर, आलिया ने कहा कि वह जर्मनी और इसके बाद ब्राजील का समर्थन करेंगी क्योंकि उन्हें ब्राजील टीम का गोलकीपर जूलियो सीजर बहुत पसंद है.
Source: prabhatkhabar.com