
आमिर ख़ान की फ़िल्म 'धूम-3' को पाकिस्तान में भी सिनेमा प्रेमी हाथों-हाथ ले रहे हैं. शुक्रवार, 20 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक कतार बनाकर सिनेमाहॉल के बाहर खड़े नज़र आ रहे हैं.
लोग टिकट पाने के लिए सुबह से ही टिकट खिड़की के बाहर खड़े दिख रहे हैं. दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कई मल्टीप्लेक्सेस ने शो की संख्या भी बढ़ा दी है.
क्लिक करें फ़िल्म ने पहले ही दिन पाकिस्तान में दो करोड़ रुपए का कारोबार किया जो एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले, पाकिस्तानी फ़िल्म 'वार' के नाम पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड था जिसने तक़रीबन एक करोड़ 15 लाख रुपए कमाए थे.
पाकिस्तान फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ आमिर ख़ान जैसे बड़े सितारे की मौजूदगी और क्लिक करें 'धूम' जैसे शक्तिशाली ब्रांड होने की वजह से फ़िल्म को लोगों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
ये साल कमाई के लिहाज़ से पाकिस्तानी फ़िल्मों के लिए बहुत अच्छा रहा लेकिन एक भी फ़िल्म 'धूम-3' के आस-पास भी नहीं रही.
पाकिस्तान में विशेषज्ञों के हिसाब से 'धूम-3' सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन जाएगी.
अभी यह रिकॉर्डक्लिक करें 'चेन्नई एक्सप्रेस' के नाम है जिसने कुल मिलाकर पाकिस्तान में 10 करोड़ रुपए की कमाई की.
जहां 'धूम-3' के अकेले भारत में 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार करने की पूरी संभावना है वहीं इसी साल रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' और उसके बाद ऋतिक रोशन की फ़िल्म क्लिक करें 'कृष-3' ये कारनामा कर चुकी हैं.
हालांकि फ़िल्म समीक्षकों ने 'धूम-3' को बहुत ज़्यादा नहीं सराहा और इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली लेकिन दर्शकों की राय, समीक्षकों से अलग साबित होती हुई दिख रही है.
'धूम-3' ने रिलीज़ के पहले ही दिन 33 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया था.
Source: bbc.co.uk