नई दिल्ली: कई सालों से गोविंदा की बेटी के बॉलीवुड में करियर शुरू करने की चर्चा हो रही है लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं पाया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की बेटी जल्दी ही अपना फिल्मी करियर शुरु करने जा रही है. काफी समय से गोविंदा की बेटी के बॉलीवुड में एंट्री करने की चर्चा हो रही है लेकिन अब तक नर्मदा अपना फिल्मी करियर शुरु नहीं कर पाईं.
लेकिन अब खबर हैं कि गोविंदा की बेटी नर्मदा बॉलीवुड नहीं बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से अपना पहला डेब्यू करेंगी. खबरों के मुताबिक नर्मदा, एक पंजाबी फिल्म में मशहूर एक्टर और गायक गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली फिल्म में नजर आएंगी.
आपको बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल को ‘अंगरेजी बीट’ से पॉपुलरिटी मिली थी. इस गाने में यो यो हनी सिंह भी थे. इस ट्रैक को दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल में भी यूज किया गया था.
गोविंदा की बेटी नर्मदा ने अपना फिल्मी करियर शुरु करने से पहले ही अपना नाम बदलकर टीना रख लिया है.
मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक नर्मदा की क़रीबी दोस्त ने बताया, "हम सब दोस्त नर्मदा को घर पर टीना बुलाते हैं और हमारी सलाह पर ही उसने ऐसा किया क्योंकि टीना नाम एक स्टार के उपर ज़्यादा अच्छा लगता है.”
नर्मदा के पिता गोविंदा का भी असल नाम गोविंद आहूजा था जो उन्होंने फ़िल्मों में आने के बाद बदल लिया था. गोविंदा की बेटी नर्मदा ने लंदन फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय की शिक्षा ली है.
Source: abpnews.abplive.in