
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गुंडे में अभिनेता रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के बीच प्रेम संबंध दिखाया था.
अब ये दोनों कलाकार ज़ोया अख्तर की आने वाली फिल्म में भाई बहन का रोल अदा करेंगे.
ख़बरों के मुताबिक़ इस रोल को तैयार करने के लिए प्रियंका और रणवीर आजकल घंटों एक साथ बिताते हैं. वे एक साथ कॉफ़ी पीने, खाना खाने और घूमने जाते हैं.
एक दूसरे के बचपन और बेहतर जानकारी के लिए रणवीर और प्रियंका काफी समय साथ बिता रहे हैं.
लाइन में एक के बाद एक फ्लॉप देने वाले हिट डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा इस साल फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने वाले हैं.
25 सालों के इस सफ़र की ख़ुशी वो कैसे मनाएंगे ये सुनकर कुछ दर्शक शायद घबरा जाएं.
रामू ने अगले 12 महीने 12 नई फिल्मों का डायरेक्शन करने की ठानी है. यानी एक साल में राम गोपाल वर्मा की 12 फिल्में.
ये सभी फिल्में अलग-अलग भाषाओं में होगी. इन 12 फ़िल्मों की लड़ी में रामू तीसरी फ़िल्म पर पहुँच भी चुके हैं.
सवाल ये उठ रहा है कि डिपार्टमेंट और सत्या 2 जैसी फिल्मों के बाद क्या लोग रामू को और झेल पाएंगे?
फ़िल्म ‘जय हो’ बनाने के लिए सोहैल ख़ान ने कॉमेडी सर्कस से अपनी जज की कुर्सी छोड़ अपने भाई अरबाज़ को वहां बिठा दिया.
लेकिन ख़बरों की मानें तो अब ये कुर्सी वापिस सोहेल लेने वाले हैं क्योंकि अब अरबाज़ की बारी है फ़िल्म बनाने की.
अरबाज़ की अगली फ़िल्म है 'डॉली की डोली' जिसमें मुख्य किरदार में सोनम कपूर नज़र आएंगी.
कॉमेडी सर्कस की एक कुर्सी पर तो सालों से अर्चना पूरन सिंह बैठी ही हैं पर दूसरी कुर्सी ख़ान भाइयों के बीच अदला-बदली हो रही है.
Source: bbc.co.uk