
लेकिन सलमान के परिवार की 'सहनशक्ति' का ट्रैक रिकॉर्ड इतना तो क्ल्यू ज़रूर देता है कि कहीं ना कहीं गलती लूलिया की होगी. अब देखिए ना, वो परिवार जिसने पिछली 10 गर्लफ्रेंड को सिर आंखों पर रखा, उसे अब लूलिया से क्या तकलीफ हो सकती है? इसी सवाल का जवाब हम ढूंढ़ने निकले, तो हमारी दूरबीन की निगाह में मैडम की वो करतूत साफ दिख गई जिसने इस बात की गवाही दे दी कि आखिर सलमान का परिवार इतना खफा क्यों है.
दरअसल, एक पार्टी के दौरान लूलिया मैडम ने जय हो की एक्ट्रेस डेजी शाह को ना सिर्फ इग्नोर किया बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की. ऐसा भी नहीं कि लूलिया डेजी को जानती नहीं. फिल्म 'जय हो' के सेट पर गाहे-बगाहे मौजूद रहने वाली लूलिया की मुलाकात फिल्म की हिरोइन डेजी शाह से हो चुकी है.
माना कि फिल्म 'जय हो' ने उतना कमाल नहीं दिखाया. चलिए ये भी मान लिया कि फिल्म में डेजी शाह महज एक शो पीस ही थीं. लेकिन लूलिया मैडम आपने कौन सी कोई हिट फिल्म दे दी. अभी दो हफ्ते पहले ही आपका एक आइटम नंबर लोगों के बीच आई. सिर्फ आइटम नंबर. वो भी सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म में. फिर आप सातवें आसमान पर क्यों उड़ रही हैं. रोमानिया की टीवी की दुनिया से निकल कर बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर पहुंचना तो आसान था. लेकिन सलमान कि जिंदगी और इस इंडस्ट्री में बने रहना...ओह सो सॉरी.
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप दिल्ली आजतक को भी फॉलो कर सकते हैं.
Source: aajtak.intoday.in