बॉलीवुड में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकी बंगाली बाला और जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु अब हॉलीवुड फिल्म में भी जलवा बिखेरती नज़र आयेंगी.
बिपाशा ने हॉलीवुड फिल्म 'द लवर्स' में काम किया है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पहले इस फिल्म का नाम 'सिंगुलैरिटी' था. इस फिल्म में बिपाशा बसु पुणे की एक मराठा योद्धा तुलसा नायक के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में बिपाशा के अलावा जोश हारनेट और एलिस एंगलेट नजर आएंगे. ट्रेलर में बिपाशा कहीं तो पारंपरिक भारतीय अंदाज में नजर आ रही हैं तो कहीं वह योद्धाओं वाले तेवर दिखा रही हैं. इस फिल्म में अभय देओल भी काम कर रहे हैं.
बिपाश बसु ने ट्विटर पर इस फिल्म के ट्रेलर लिंक शेयर किया है. यह फिल्म विभिन्न फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है. भारत में फिल्म की रिलीज की डेट अभी तय नहीं हुई है.
बिपाशा ने हॉलीवुड फिल्म 'द लवर्स' में काम किया है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पहले इस फिल्म का नाम 'सिंगुलैरिटी' था. इस फिल्म में बिपाशा बसु पुणे की एक मराठा योद्धा तुलसा नायक के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में बिपाशा के अलावा जोश हारनेट और एलिस एंगलेट नजर आएंगे.
Source: samaylive.com