मुंबई (एसएनएन): बॉलीवुड की हॉट अदाकारा बिपाशा बासु ने मशहूर रैपर यो-यो हनी सिंह के साथ काम करने इच्छा व्यक्त की है. बिपाशा का कहना है कि वह हनी सिंह के काम से काफी प्रभावित हैं इसलिए वह उनके साथ काम करना चाहती हैं. बिपाशा अपनी आनेवाली फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ का प्रचार करने के लिए हनी सिंह के शो 'इंडियाज रॉ स्टार' के शो में पहुंची थीं.
मुंबई (एसएनएन): बॉलीवुड की हॉट अदाकारा बिपाशा बासु ने मशहूर रैपर यो-यो हनी सिंह के साथ काम करने इच्छा व्यक्त की है. बिपाशा का कहना है कि वह हनी सिंह के काम से काफी प्रभावित हैं इसलिए वह उनके साथ काम करना चाहती हैं. बिपाशा अपनी आनेवाली फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ का प्रचार करने के लिए हनी सिंह के शो 'इंडियाज रॉ स्टार' के शो में पहुंची थीं.
बिपाशा ने शो के दौरान हनी सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे उनके गाने बहुत पसंद है. अगर कोई एक बार उनका गाना सुन ले तो बार-बार उनके गाने सुनने का मन करता है. बिपाशा ने हनी सिंह की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि हनी सिंह बहुत ही सज्जन' पुरुष हैं.
बिपाशा ने शो के दौरान हनी सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे उनके गाने बहुत पसंद है. अगर कोई एक बार उनका गाना सुन ले तो बार-बार उनके गाने सुनने का मन करता है. बिपाशा ने हनी सिंह की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि हनी सिंह बहुत ही सज्जन' पुरुष हैं.
Source: shrinews.com